- Advertisement -
आईपीएल कोरोना के कारण अधर पर लटका पड़ा है। अब बीसीसीआई भी आईपीएल के बाकी मैच करवाने के लिए जुगत भिड़ाने में लगी है, लेकिन देश में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में अब फिर से विदेशी देशों में आईपीएल के बचे हुए मैच करवाने का विकल्प तलाशा जा रहा है। हालांकि इस बाबत पक्का फैसला नहीं हुआ है, लेकिन खबर यह भी है कि आईपीएल के मैच में विदेश में करवाने के साथ ही बीसीसीआई इस साल ही भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी बैकअप प्लान लेकर चल रहा है। इस पूरे मसले को लेकर बीसीसीआई की ओर से एक स्पेशल जनरल मीटिंग भी बुलाई गई है।
बीसीसीआई ने 29 मई को एक विशेष आम बैठक (SGM) बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक इस एसजीएम में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के आयोजन पर चर्चा होगी। इसके अलावा इस साल भारत में टी20 विश्वकप भी आयोजित होना है। इस पर भी कोई फैसला लिया जा सकता है। हालांकि विश्वकप अभी दूर है, लेकिन फिर भी तैयारियों को लेकर बीसीसीआई कोई चांस नहीं ले सकती। बताया जा रहा है कि टी20 विश्वकप निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत में आयोजित होगा या नहीं इस पर भी बैठक में फैसला लिया जा सकता है। कोरोना के कारण यह बैठक वर्चुअली ही की जाएगी।
गौरतलब रहे कि बीसीसीआई ने टी20 विश्वकप के लिए बैकअप के तौर पर यूएई को अपने प्लान में रखा है। इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक आईपीएल के बचे हुए मैच इंग्लैंड में भी करवाए जाने पर विचार चल रहा है। दरअसल, भारत को न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलना है। इसका आयोजन स्थल इंग्लैंड में है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के बाद भारत को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच भी खेलने हैं। इसलिए इंग्लैंड को लेकर विचार चल रहा है।
- Advertisement -