- Advertisement -
देहरादून। ऋषिकेश–बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Rishikesh-Badrinath National Highway ) पर सुबह करीब दस बजे तोताघाटी के पास मलबा आ गया जिस कारण राजमार्ग कई घंटे बाधित रहा। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आवागमन बाधित होने से क्षेत्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया।
जानकारी के अनुसार देवप्रयाग से करीब 25 किलोमीटर दूर तोता घाटी में लगभग डेढ़ साल से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने का काम चल रहा है। यहां कटिंग के दौरान काम चलने से आये दिन हाईवे बाधित हो जाता है। शुक्रवार रात यहां चट्टान तोड़ने के समय भारी भरकम मलबा ( Landslide) सड़क पर आ गिरा। यहां शनिवार सुबह चार बजे से सैकड़ों वाहन फंसे रहे। इनमें बर्फबारी देखने जा रहे सैलानी, दूध और सब्जी के छोटे वाहन, अखबार के वाहन, रोडवेज की बस सहित टैक्सी शामिल रहे। दोनों ओर 2-2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। इसका बाद प्रशासन की ओर से मलबा हटाने के लिए मशीन लगाई गई और राजमार्ग को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे खोल दिया गया।
- Advertisement -