-
Advertisement

भारत में तेजी से बढ़ रहा Community Transmission का खतरा, ICMR ने दिए संकेत
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए देश भर में लॉक डाउन (Lockdown) लगाया गया है, इसी बीच कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 6412 पहुंच गए हैं जबकि, 199 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में देश में तेजी से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ रहा है। ICMR ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Community transmission) का खतरा न के बराबर है।
ICMR की रिपोर्ट में सामने आया है कि जिन जिलों में इस तरह के मरीज ज्यादा देखने को मिल रहे हैं वहां और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना के खतरे को लेकर ICMR ने जब 14 मार्च को अपनी रिपोर्ट दी थी तब उसने कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Community transmission) के खतरे को पूरी तरह से नकार दिया था लेकिन अब जो रिपोर्ट सौंपी गई है वह अच्छे संकेत नहीं दे रही है। बता दें, कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब होता है जब ये वायरस सोसायटी में घुसकर बहुत बड़ी संख्या में लोगों को बीमार करने लगे। कमजोर इम्युनिटी वाले मरीजों की मौत होने लगे। साथ ही साथ एक बार बीमार हो चुके लोगों में इसके लिए इम्युनिटी पैदा हो जाए और आखिर में वायरस कुछ न कर सके।