- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में जापान इंटरनेशनल को ऑपरेशन एजेंसी (जाईका) (Jica) के तहत बनी सड़कों की जांच होगी। जांच (Investigate) के लिए हिमाचल प्रदेश विधान सभा की प्राक्कलन समिति ने दो दिवसीय सब कमेटी का गठन किया है। सब कमेटी जांच कर रिपोर्ट (Report) समिति को सौंपेगी। हिमाचल में जाईका के तहत छोटे-छोटे रोड बनाए गए हैं। योजना के तहत किसानों को खेतों से अपनी फसल ले जाने के लिए इनका निर्माण किया गया है। यह सड़कें कंक्रीट से बनाई गई हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में 2 और 3 जुलाई को प्राक्कलन समिति की बैठकों का आयोजन किया गया। प्राक्कलन समिति की बैठकें सभापति रमेश ध्वाला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में समिति के सदस्य जगत सिंह नेगी, विनोद कुमार, राजेंद्र राणा, नरेंद्र ठाकुर, आशीष बुटेल, सुरेंद्र शौरी, प्रकाश राणा व सतपाल सिंह रायजादा ने भाग लिया। समिति ने इन बैठकों में कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों एवं आय-व्यय प्राक्कलनों की संवीक्षा पर प्राप्त विभागीय उत्तरों पर प्रधान सचिव (कृषि) हिमाचल प्रदेश सरकार का मौखिक साक्ष्य किया।
मौखिक साक्ष्य के दौरान समिति ने पाया कि जाईका के तहत निर्मित सड़कों में काफी व्यय हुआ है, जिसकी जांच हेतु दो सदस्यीय उप समिति का गठन किया तथा निर्देश दिए कि उप समिति कार्य स्थलों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट समिति को सौंपेगी। समिति ने विभाग को यह भी निर्देश दिए कि पराला मंडी में वर्तमान में जो कमियां हैं, उसे दो माह के भीतर पूरा कर समिति को अवगत करवाएं। समिति ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों को और कारगर व पारदर्शिता बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
- Advertisement -