- Advertisement -
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है। राज्यसभा (Rajya Sabha) में दिल्ली हिंसा को लेकर हुए हंगामे के बाद कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। साथ ही लोकसभा (Loksabha) में भी दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद कांग्रेस के कुछ सांसदों ने दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि (tribute) देने की मांग रखी। जिसके बाद कार्रवाई को 2 बजे तक टाल दिया गया।
#लोकसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण #LIVE #Lok_Sabha_TVhttps://t.co/8GZJTmaO4Vhttps://t.co/9xiaw537HS
— Lok Sabha TV (@loksabhatv) March 2, 2020
वहीं 2 बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान पीएम जवाब दो के भी नारे लगे। कुछ सासंद बैनर लेकर वेल तक पहुंच गए। दूसरी तरफ राज्यसभा में भी दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष के सांसद गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह सदन में आज बयान नहीं देंगे। सूत्रों के मुताबिक, सदन में शांति होने पर अमित शाह की ओर से बयान दिया जा सकता है।
46 people lost their lives and over 200 have been injured in the violence that engulfed Delhi last week. The HM must take responsibility for his failures and resign with immediate effect. #इस्तीफा_दो_AmitShah pic.twitter.com/PCN6xhoqOD
— Congress (@INCIndia) March 2, 2020
राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाते हुए चर्चा की मांग की। जिस पर सभापति ने शांति की अपील की। राज्यसभा में दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा- ‘तीन दिन दिल्ली में हिंसा हुई, सरकार सोती रही और कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
- Advertisement -