- Advertisement -
नई दिल्ली। भगवान की श्रद्धा के कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें एक मंदिर में केवल मात्र मंदिर (Temple)की मिट्टी (Soil) को लगाने से ही रोगों से मुक्ति मिल जाती है। यह मामला है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) का। यहां मंदिर की मिट्टी को लेने के लिए लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। यह मंदिर है मां भुवनेश्वरी मंदिर का। माना जाता है कि इस मंदिर की मिट्टी लगाने से गठिया बीमारी से निजात मिल जाती है। चलिए जानते है कि इसके पीछे का कारण क्या है।
इस मंदिर के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां के मंदिर की मिट्टी में सल्फर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है। यह कोई चमत्कार नहीं है, एक रासायनिक एलिमेंट के कारण लोग यहां रोगों से मुक्ति पाते हैं। यह मंदिर हमीरपुर से 11 किमी दूर कालपी मार्ग स्थित झलोखर गांव में है। इस मंदिर को भुइयांरानी के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में एक सरोवर भी है। गठिया रोग से पीड़ित लोगों को पहले मंदिर के पास बने सरोवर में स्नान करना पड़ता है और फिर मंदिर के पीछे नीम के पेड़ के नीचे की मिट्टी लगाकर लोग गठिया रोग से छुटकारा पाते हैं। मान्यता है कि ये अनुष्ठान बिना खाए पिए ही करना होता है। बाद में मंदिर के सामने गोबर के कंडे में आटे की भौरियां बनाकर खाया जाता है। भौरिया घी और गुड़ के साथ खाने का रिवाज है।
- Advertisement -