- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार ने राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे के रूप में महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है। सरकार ने एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC Management) को कर्मचारियों को बकाया 8.66 करोड़ का महंगाई भत्ता (dearness allowance) जारी करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही एनपीएस के तहत आने वाले कर्मियों को बकाया 4 करोड़ की राशि का नकद भुगतान, अन्य कर्मचारियों को राहत भत्ते की बकाया राशि का 50 प्रतिशत नकद व 50 प्रतिशत जीपीएम में डालने का भी ऐलान किया। यह सभी आदेश अगले दो हफ्ते के अंदर लागू हो जाएंगे।
इसके अलावा चालकों-परिचालकों के लंबित रात्रि व अतिरिक्त समय भत्ते का 30 करोड़ भी अगले दस दिन में जारी करने के आदेश जारी किए गए हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि नियमित व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए भी 3 करोड़ रुपए जारी करने के आदेश प्रबंधन को दिए गए हैं। गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले 22 महीने में निगम के कर्मचारियों को कई वित्तीय लाभ दिए गए हैं।
सरकार ने अब तक 165 करोड़ के लाभ दिए हैं, जिनमें महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि, 8 प्रतिशत की अंतरिम राहत, जनजातीय भत्ता व शीतकालीन भत्ता बढ़ाना शामिल है। इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और लीव इनकेशमेंट के लिए पेंशन फंड की स्थापना की गई है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों के यह फंड 2014-15 से लंबित थे, लेकिन जून 2017 तक के सभी सेवानिवृत्ति कर्मियों की ग्रेच्युटी का भुगतान कर दिया है।
- Advertisement -