- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार केंद्र की वित्तीय मदद से बद्दी में प्रिंटिंग क्लस्टर और परवाणू में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी। ताकि इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित किया जा सके। इन क्लस्टरों को विकसित करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की 90:10 की वित्तीय भागीदारी रहेगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने ऊना जिले के लिए 17 करोड़ का इंजीनियरिंग क्लस्टर पहले ही मंजूर किया जा चुका है।
बता दें कि परवाणू में इन्फ्रास्ट्रक्चर और बद्दी प्रिंटिंग क्लस्टर तैयार करने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रोजेक्ट तैयार किया जा चुका है। वर्तमान में इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रिंटिंग यूनिटें काफी ज्यादा हैं। नए और पुराने सभी प्रकार के उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों ही क्षेत्र काफी अहम माने जा रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने इन दोनों क्षेत्रों को क्लस्टर बनाने के लिए विशेष रूप से चुना है।
नवंबर में होने वाली इन्वेस्टर मीट को देखते हुए भी प्रदेश सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रिंटिंग क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान दिया है, ताकि प्रदेश में नए उद्योगों को विकसित करने में निवेशकों को काफी मदद मिल सके। इन दोनों क्षेत्रों के क्लस्टर विकसित होने से नए उद्योगों को स्थापित करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने में भी मदद मिल सकेगी। उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की मदद से परवाणू में इन्फ्रास्ट्रक्चर और बद्दी प्रिंटिंग क्लस्टर विकसित करेगी। इन क्लस्टरों की मदद से नए उद्योगों को स्थापित करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सकेगी।
- Advertisement -