- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मेले (State Level Nalwad Fair) का आगाज 22 मार्च को होगा। इसके तहत 4 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। मेला में गत वर्षों की भांति खेलों, दंगल, पशु प्रदर्शनी, डॉग शो और विभिन्न विभागों की प्रदशर्नियों को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। बुधवार को राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला के आयोजन को लेकर मेला कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम राहुल चौहान (SDM Rahul Chouhan) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विधायक राकेश जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर एसडीएम राहुल चौहान ने बताया वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण मेला का आयोजन नहीं हो पाया, लेकिन इस बार कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए मेला का धूमधाम से आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में चर्चा के बाद इस बार के मेले में दो सांस्कृतिक संध्याओं (Cultural Evenings) में कटौती करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मेला के दौरान होने वाले दंगल के लिए तहसीलदार हरीश शर्मा और खेलकूद और यातायात व्यवस्था के लिए डीएसपी गुरबचन सिंह को उपसमिति का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं सभी विभागों को मेला के सफल आयोजन में बढ़चढ़ कर शिरकत व सहयोग करने का आह्वान किया। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि मेले के दौरान खेल गतिविधियों को अधिक तवज्जों दी जाए, जिससे अधिक से अधिक युवा इनमें शिरकत कर सकें। उन्होंने बाहर से अपने पशुओं के साथ आने वाले पालकों पर भी सख्त निगरानी रखने को कहाए ताकि मेला की आड़ में कोई अपने नाकारा मवेशी यहां ने छोड़ें।
- Advertisement -