- Advertisement -
नई दिल्ली। पानी का प्रदूषण (Water Pollution) हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता है लेकिन अब इस परेशानी से आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब एक ऐसा तरीका खोज लिया गया है जिससे सूरज की किरणों से पानी को साफ़ किया जा सकेगा। इसके तहत पानी को रिसाइकल (Recycle) किया जाएगा। दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल के भौतिकी विभाग की शोधार्थी अमिता खत्री ने यह तरीका खोज निकाला है ।
इसके तहत नैनो पार्टिकल्स (Nano Particles) और सूरज की किरणों से खराब पानी को साफ़ पीने योग्य बनाया जा सकेगा। इस स्टडी के निदेशक प्रो.पवन सिंह राणा ने कहा कि इस शोध के बाद खराब पानी को रिसाइकिल कर दोबारा उपयोग में लाया जा सकेगा। इस प्रक्रिया में मेटल ऑक्साइड नैनो पार्टिकल्स और सूर्य के प्रकाश का प्रयोग कर इलेक्ट्रॉन उत्तेजित अवस्था में आक्सीकरण की सहायता से रंगीन प्रदूषित जल को कार्बनडाक्साइड और पानी में बदला जाएगा। मेटल आक्साइड नैनों कणों को फिल्टर कर के दोबारा इस्तेमाल लायक बनाया जा सकेगा।
- Advertisement -