- Advertisement -
श्रीनगर। यूरोपियन यूनियन (EU) के 28 सांसदों (MP) की टीम जम्मू-कश्मीर दौरे पर श्रीनगर (Sari Nagar) पहुंच गए हैं। यहां वे राज्यपाल सत्यपाल (Governor Satyapal) से मुलाक़ात करेंगे। इसके बाद वे श्रीनगर की मशहूर डल झील का दौरा भी करेंगे। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Arricle 370) के हटने के बाद कोई भी विदेशी दल पहली बार घाटी के दौरे पर आ रहा है। यहां वे स्थानीय लोगों से मुलाक़ात भी करेंगे।
इससे पहले सोमवार को इन सांसदों ने सोमवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर बात की थी। यूरोपियन सांसदों की टीम यहां राज्यपाल, एडवाइज़र्स से मुलाकात करेगी, इसके साथ ही चुने हुए प्रतिनिधियों से भी मुलाकात होगी।
- Advertisement -