क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र की खस्ता हालत पर भड़के कश्यप
Update: Monday, December 3, 2018 @ 12:41 PM
रविंद्र चौधरी/फतेहपुर। हिमाचल विधानसभा समन्वय विकास समिति की टीम जिला कांगड़ा के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रविवार को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के तहत पड़ते महाराणा प्रताप झील (पौंग डैंम) पहुंची। समिति अध्यक्ष सुरेश कश्यप पौंग बांध क्षेत्र के विकास कार्यों पर पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखे।
इस मौके पर उन्होंने पौंग बांध पर बने करोड़ों रुपये के क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र की की दुर्दशा पर भी सबंधित अधिकारियों -कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने छात्रावास के कमरों का निरीक्षण किया तो कमरों में न चादर थी और न ही सफाई। जिस पर उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि इस पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलबी की जाएगी।
विधानसभा विकास समन्वय समिति के 9 सदस्य ने पौंग डैम में वोटिंग का आनंद भी उठाया। पानी की लहरों में वोटिंग का आनंद लेते हुए रैंसर टापू का मुआइना किया। टीम का नेतृत्व कर रहे समिति अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि टीम का उद्देश्य विकासात्मक योजनाओं का जायजा लेना था।
उन्होंने बताया कि 6 महत्वपूर्ण विभागों पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, परिवहन, ग्रामीण विकास, विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट सदन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई जाएगी। कहा समिति यह सुनिश्चित करेगी कि कहीं सरकारी धन की बर्बादी तो नहीं हो रही है। अगर ऐसा कहीं पाया जाता है तो सरकार तक रिपोर्ट पहुंचाते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।