- Advertisement -
ऊना। कोरोना (Corona) पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद हरोली उपमंडल के सलोह स्थित निर्माणाधीन ट्रिपल आईटी (Triple IT) साइट को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। साथ ही साइट को सील कर दिया गया है। यहां निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। वहीं, साइट के सड़क की दूसरी ओर चल रहा केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य भी फिलहाल रोक दिया गया है, हालांकि इसे कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि शनिवार को ऊना में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए थे, जिनमें से हरोली उपमंडल के सलोह स्थित निर्माणाधीन ट्रिपल आईटी साइट पर काम करने वाला प्रवासी मजदूर भी कोविड-19 का संक्रमित पाया गया है। यह प्रवासी मजदूर करीब 4 दिन पूर्व ही बिहार से निर्माणाधीन साइट पर लौटा था।
इसके साथ बस में सवार होकर करीब 32 अन्य श्रमिक भी यहां काम करने आए हैं, जिनमें से 5 लोगों के सैंपल शुक्रवार को लिए गए थे। शनिवार को आई रिपोर्ट में इन पांचों में से एक प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाया गया। इसके बाद रविवार सुबह जिला प्रशासन ने ट्रिपल आईटी के निर्माणाधीन स्थल को कंटेनमेंट जोन में बदलकर इसे सील (Seal) कर दिया है। यहां निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही संक्रमित मजदूर के साथ संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस निर्माण स्थल पर करीब 88 प्रवासी मजदूर रहे हैं, जबकि इनके अलावा स्थानीय निवासी भी यहां काम करने पहुंचते हैं, जिनमें से कुछ एक्स एक्स एक्स निर्माण में जुटी कंपनी के अधिकारी कर्मचारी और कुछ मजदूर भी शामिल हैं।
- Advertisement -