-
Advertisement

US ने बनाई ‘कुख्यात बाज़ारों’ की सूची, India के 4 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समेत इन बड़ी कंपनियों का नाम शामिल
नई दिल्ली। अमेरिका (US) ने बौद्धिक संपदा सुरक्षा के मामले में विश्वभर के ‘कुख्यात बाज़ारों’ की सूची तैयार की है। अमेरिकी व्यापार नियामक द्वारा जारी नकली व पाइरेटेड सामान बेचने वाले ‘कुख्यात बाज़ारों’ में स्नैपडील और एमेज़ॉन इंडिया की वेबसाइट के साथ चार भारतीय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Indian Shopping Complex) के नाम इस सूची में शामिल किए गए हैं। ये चार बाज़ार हैं- दिल्ली में टैंक रोड, मुंबई में हीरा पन्ना, कोलकाता में किदरपुर और आइज़वाल में मिलेनियम सेंटर। इस सूची में भारत (India) के अलावा दुनिया की 38 ऑनलाइन और 34 बाजारों को निगरानी सूची में रखा गया है। अमेरिका ने भारत को निगरानी की प्राथमिक सूची में रखा है।
वहीं, एमेज़ॉन ने इसे अमेरिकी सरकार का उसके खिलाफ ‘निजी प्रतिशोध’ बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अमेरिका ने यह कदम भारत के बौद्धिक संपदा अधिकार की संरक्षण व्यवस्था को लेकर अपनी कुछ पुरानी और कुछ नई आपत्तियों के आधार पर उठाया है। अमेरिका ने भारत और चीन (China) सहित अपने प्रमुख व्यापार भागीदारी सहित 10 देशों को इस सूची में रखा है। इस पूरे मामले पर अमेरिका का कहना है कि भारत ने कुछ लंबे समय से चली आ रही और कुछ नई चुनौतियों के मामले में अपने नियम कायदे नहीं बदले हैं। इनकी वजह से अमेरिकी कंपनियों के बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights) पर वर्षों से बुरा प्रभाव पड़ा है। उसका आरोप है कि इन देशों में बौद्धिक संपदा अधिकारों को लागू करने में कमियां आई हैं और उनके नियम कानून अब भी अपर्याप्त बने हुए हैं। अमेरिका की जो भी कंपनियां अथवा इन अधिकारों के धारक इन देशों के नियमों पर निर्भर हैं उन्हें वहां बाजार में काम करने में समानता का अवसर नहीं मिलता।