- Advertisement -
इन दिनों दौर सोशल मीडिया का है। लोग तरह तरह के वीडियोज व संदेश ट्विटर, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ साझा करते रहते हैं। इनमें से बहुत सारे वीडियो लोगों को कुछ न कुछ करने के लिए प्रेरित भी करते हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने सोशल मीडिया का सहारे बहुत कुछ सीखा। बात साधु बाबा की करते हैं। साधु- बाबा को हमारे देश में बहुत आदर की दृष्टि से देखा जाता है। जब कोई बाबा कुछ अलग हटकर काम करते हैं तो लोग उसे बहुत पसंद भी करते हैं।
आप ने साधु बाबा के प्रभू के भजन पर झूमते या नाचते देखा होगा, लेकिन यहां पर बाबा रॉकिंग म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में बाबा जमकर मूव्ज दिखा रहे हैं। बाबा इतना मजेदार डांस कर रहे हैं कि हर कोई इनका फैन हो गया है। ये वीडियो @DoctorAjayita ने अपने ट्विटर हेंडल से शेयर किया है और उन्होंने इसे कैप्शन दिया है-साधु-महाराज रॉक्स। वीडियो अजमेर के पुष्कर का बताया जा रहा है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क के बीच गिटार बजा रहा है और लोग भी आसपास खड़े है। जैसे ही गिटार की धुन छिड़ती है साधु बाबा डांस करने लग जाते हैं। गिटार की धुन पर पर बाबा के मूव्ज को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया। डांस वीडियो पर अबतक सैकड़ों लोग कमेंट्स कर चुके हैं और ये कमेंट्स बढ़ते ही जा रहे हैं।
- Advertisement -