- Advertisement -
सोशल मीडिया (Social Media) पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को चौंका देते हैं। खासकर जानवरों के वीडियो काफी लोग पसंद करते हैं। हाथी की दादागिरी का वीडियो भी इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं एक हाथी बीच सड़क पर खड़ा है और उसने इधर से जा रही बस को रोक लिया। इसके बाद वह जबरदस्ती बस में रखे केले भी खा गया। एक आदमी ने सारी घटना का वीडियो (Video) बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया है।
Daylight robbery on a highway. A forward. pic.twitter.com/QqGfa90gF5
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 11, 2020
इस वीडियो नजर आ रहा है कि एक हाथी बीच सड़क पर खड़ा है। इसी बीच वहां से एक बस गुजर रही होती है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हाथी इसी बस के इंतजार में खड़ा होता है। जैसे ही बस उसके पास आती है ड्राइवर को मजबूरी में उसे रोकना पड़ता है। इसके बाद हाथी बस में ड्राइवर की खिड़की के पास आता है और अपनी लंबी सूंड बस के अंदर डाल देता है। इस दौरान सभी उसे भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हाथी (Elephant) नहीं हिलता।दरअसल, हाथी को बस के अंदर ड्राइवर के पास वाली सीट पर केले रखे होने का पता चल गया था। अब वो इन केलों को खाने की कोशिश कर रहा है। इन केलों को अपनी सूंड में फंसाकर हाथी जैसे ही खड़ा होता है। ड्राइवर बस को वहां से निकाल ले जाता है, लेकिन इस दौरान भी हाथी बस के पीछे दौड़ लगा देता है। ऐसे में बस के अंदर बैठे लोग काफी डर जाते हैं। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को 11 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं।
- Advertisement -