-
Advertisement
पेरिस ओलंपिक का इंतजार खत्म होने को, भारत की ज्यादा मेडल जीतने की है तैयारी
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) का इंतजार खत्म होने वाला है। भारतीय खिलाड़ी 25 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। फैंस बेसब्री से अपने देश के खिलाड़ियों को इस बड़े खेल आयोजन में देखने का इंतजार कर रहे हैं। भारत इस बार और ज्यादा पदक जीतने की तैयारी में है। उम्मीद है कि भारत (India) की मेडल की संख्या इस मर्तबा दहाई में पहुंच जाएगी। ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 तारीख को होनी है, इससे पहले आर्चरी के इवेंट्स शुरू हो जाएंगे।
16 खेलों में 70 पुरुष और 47 महिलाओं सहित कुल 117 खिलाड़ी होंगे शामिल
भारत कुल 16 खेलों में 70 पुरुष और 47 महिलाओं सहित कुल 117 खिलाड़ियों (India is sending a total of 117 players) को पेरिस भेज रहा है। इसके अलावा भारतीय दल में 140 सपोर्ट स्टाफ और अधिकारी भी शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ी 25 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। भारत का ओलिंपिक सफर (India’s Olympic journey) 25 जुलाई को व्यक्तिगत तीरंदाजी राउंड से शुरू होगा। माना जा रहा है कि पदक जीतने का पहला मौका 27 जुलाई को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा से होगा।
– पंकज शर्मा