- Advertisement -
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाज क्रिस गेल ने ग्रॉस आइलेट (Gross islet) में शनिवार रात इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे मुकाबले में 27 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने जमकर 9 छक्कों की बारिश की। इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज की 4 पारियों में कुल 39 छक्के जड़कर उन्होंने वर्ल्ड कप-2015 की 6 पारियों में 26 छक्कों का रिकॉर्ड (Record) भी तोड़ डाला है।
बता दें कि, क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अब तक किसी खिलाड़ी ने इतने छक्के नहीं लगाए थे। ग्रॉस आइलेट वनडे (One Day) में इंग्लैंड की टीम 28.1 ओवरों में महज 113 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने 227 गेंदें शेष रहते 3 विकेट खोकर 12.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Austalia) ने इंग्लैंड को वर्ष 2003 में 226 गेंदें शेष रहते सिडनी में 10 विकेट से हराया था। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की। क्योंकि तीसरा वनडे रद्द हो गया था।
- Advertisement -