-
Advertisement
आतंकी बिट्टा कराटे की पत्नी सहित चार की सरकारी नौकरी गई
घाटी में आतंकवाद का फन कुचलने के लिए अब सख्त एक्शन (Action) लिए जा रहे हैं। जेएंडके सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बिट्टा कराटे की पत्नी सहित चार लोग सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस फेहरिस्त में आतंकी बिट्टा कराटे की पत्नी एवं कश्मीर प्रशासनिक सेवा की एस्बा अर्जुमंद खान (Esba Arjumand Khan) को जम्मू-कश्मीर (Jammu& Kashmir) सरकार ने एलजी मनोज सिन्हा के निर्देश पर बर्खास्त कर दिया है। वह 2011 बैच की केएएस अधिकारी थीं और ग्रामीण विकास विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी थी। उसकी भी जेकेएलएफ का समर्थन करने में संलिप्ता पाई गई थी। इसके साथ ही कश्मीर विश्वविद्यालय के एक साइंटिस्ट और एक असिस्टेंट प्रोफेसर को भी नौकरी से निकाल दिया गया है। जेकेईडीआई में प्रबंधक के रूप में सेवाएं देने वाले अब्दुल मुईंद को भी बर्खास्त कर दिया गया है। उस पर भी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं।
यह भी पढ़ें- मोदी आज भी पीएम के लिए 53 फीसदी लोगों की पसंद,सर्वे में हुआ खुलासा
मार्शल आर्ट में ट्रेंड होने के कारण ही फारूक अहमद डार का नाम बिट्टा कराटे पड़ा। वह आतंकी एवं अलगाववादी नेता यासीन मलिक के प्रतिबंधित संगठन जेकेएलएफ का सदस्य रहा है। बिट्टा कराटे (bitta karate) ने कश्मीरी पंडित टिक्कू सहित अन्य लोगों की हत्या की थी। 1990 में उसने कश्मीरी पंडित सतीश टिक्कू को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। उसने दर्जनों कश्मीरी पंडितों का कत्लेआम कर दिया था। इसके बाद ही कश्मीरी पंडितों ने घाटी से पलायन करना शुरू कर दिया। उसको 2019 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था। वह तभी से जेल में हैं।