- Advertisement -
पांवटा। मनपसंद के युवक से रिश्ता न होने पर जहां एक एक युवती ने फंदा लगा लिया, वहीं एक युवक ने भी सगाई टूटने पर ऐसा ही खौफनाक कदम उठा डाला। मामले दोनों अलग-अलग हैं और दोनों ही सिरमौर जिले के शिलाई के हैं। बताया जा रहा है कि शिलाई गांव की 22 साल की युवती का रिश्ता जहां पर तय हुआ था, वह युवक उसकी पसंद का नहीं था। इससे खफा होकर उसने फंदा लगा लिया। दूसरी तरफ एक युवक ने इस बात को लेकर फंदा लगाया कि जिस युवती से उसकी शादी तय हुई थी उसने शादी से इनकार कर दिया था।
निजी कंपनी में कार्यरत उक्त युवक का प्रमोशन हुआ था और रविवार को उसने अपने घर पर पार्टी दी थी। जश्न के बाद जब सभी अपने-अपने घर चले गए तो युवक ने फंदा लगा लिया। बहरहाल परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया है और दोनों मामले पुलिस तक नहीं पहुंचे हैं। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने इस तरह के मामला होने की पुष्टि की है।
- Advertisement -