- Advertisement -
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप पैसेंजर फ्लाइट (world’s longest non-stop passenger flight) न्यूयॉर्क (New York) से उड़ान भरकर 19 घंटे और 16 मिनट में सिडनी (Sydney) (ऑस्ट्रेलिया) पहुंची। क्वांटस एयरलाइन की इस QF 7879 फ्लाइट में कुल 49 लोगों ने 16,200 किलोमीटर का सफर तय किया। इस टेस्ट फ्लाइट के दौरान 4 पायलट रोटेशन पर थे और इसमें यात्रियों के खान-पान, नींद संबंधी डेटा भी एकत्रित किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ान के 6 घंटे बाद यात्रियों को अधिक मात्रा वाला हाई कार्बोहाइड्रेट खाना परोसा गया। वहीं नींद आने के लिए रोशनी कम कर दी गई।
बताया गया कि केबिन में वैज्ञानिकों और चिकित्सा शोधकर्ताओं ने क्वांटस के ब्रांड-न्यू बोइंग कंपनी ड्रीमलाइनर को एक ऊंचाई वाली प्रयोगशाला में बदल दिया गया था। यात्रियों ने बोर्डिंग (विमान में चढ़ने) के बाद सिडनी के समय के अनुसार अपनी घड़ियां मिला लीं और अपने जेटलैग को कम करने के लिए पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में रात होने तक जागते रहे। ऑनबोर्ड परीक्षण में पायलट के दिमाग के अलर्टनेस के परीक्षण के साथ-साथ यात्रियों के लिए एक्सर्साइज क्लासेस और लोगों के शरीर पर इतने समय क्षेत्रों को पार करने के प्रभाव का विश्लेषण करना शामिल था। क्वांटस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जोएसे ने इसे एयरलाइन और वैश्विक विमानन क्षेत्र के लिए बेहद ऐतिहासिक क्षण करार दिया।
- Advertisement -