- Advertisement -
नई दिल्ली। 1 अप्रैल 2020 से पूरे भारत में प्योर पेट्रोल और डीजल मिलेगा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) (आईओसी) के चेयरमैन संजीव सिंह ने बताया है कि भारत में 1 अप्रैल से दुनिया का सबसे स्वच्छ पेट्रोल और डीज़ल (world’s cleanest Petrol and Diesel) (बीएस-6 मानक) मिलेगा। उन्होंने बताया, ‘तकरीबन सभी रिफायनरीज़ ने बीएस-6 ईंधन की आपूर्ति शुरू कर दी है।’ बता दें कि दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में पहले से ही बीएस-6 ईंधन की आपूर्ति हो रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सरकारी तेल कंपनियां अब से देश भर में यूरो-6 ग्रेड डीज़ल और पेट्रोल की आपूर्ति करेंगी।इससे भारत (India) उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जहां सबसे स्वच्छ पेट्रोल-डीजल का उपयोग होता है। गौरतलब है कि वाहन उत्सर्जन कम करने के लिए भारत ने चरण-4 से सीधे भारत चरण-6 मानक पर अमल करने का निर्णय लिया था और महज तीन साल में इसे सफलता से अमल में लाने के करीब है। संजीव सिंह ने कहा कि नए ईंधन से बीएस-6 अनुकूल वाहनों का नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन पेट्रोल कारों में 25 प्रतिशत तक और डीजल कारों में 70 फीसदी तक कम हो जाएगा।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…
- Advertisement -