- Advertisement -
कुल्लू। जिले के साथ लगती खराहल घाटी के चौकी डोभी में 29 सिंतबर को हुई 3 लाख की कीमत की सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोरी के मामले 3 महीने के बाद चोर को अरेस्ट किया गया। यह चोरी विजय शर्मा के घर हुई थी जिनकी शिकायत पर पुलिस स्टेशन कुल्लू में चोरी का मामला दर्ज किया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दलाशनी से एक युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि चोर से पूछताछ कर चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और नगदी की बरामदी की जाएगी। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने चोरी के मामले में तीन माह के बाद चोर के गिरफ्तार किया है। चोर की पहचान दलाशनी गांव के 22 वर्षीय महेर चंद के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि चोर के पास से अभी कोई रिकवरी नहीं हुई है।
- Advertisement -