-
Advertisement
Amb के कुठियाड़ी में शातिरों ने शराब के ठेके पर किया हाथ साफ, मामला दर्ज
ऊना। लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच लोगों को सिर्फ जरूरी सामान ही मिल रहा है। शराब के ठेके ना खुलने से शराब पीने के शौकीनों की भी मुशिकलें बढ़ गई हैं। ऐसे में शातिर शराब के ठेकों (Liquor Shop) को निशाना बनाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला उपमंडल अंब में सामने आया है। यहां अज्ञात शातिरों ने एक शराब के ठेके पर हाथ साफ कर दिया। शातिरों ने ठेके में रखी शराब की पेटियां चुरा ली। मामला उपमंडल अंब (Amb) के कुठियाड़ी गांव की है।
यह भी पढ़ें: Manali में पेड़ से लटका मिला सिक्किम के युवक का शव, Aadhar Card से हुई पहचान
बताया जा रहा है कि यहां ठेका खड्ड के साथ ही टीन का बनाया हुआ है। शातिरों ने टीनपोश ठेके के पिछली तरफ से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया। लेकिन ऐसे क्यास जरूर लगाए जा रहे हैं कि यह पियक्कड़ों का काम हो सकता है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेकर आगामी जांच शुरू कर दी हैं। अभी तक कितना स्टाक चोरी हुआ है। इसका भी अनुमान नहीं लगाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group