- Advertisement -
Theft Case Una : ऊना। क्षेत्र के सरकारी स्कूल बाथड़ी में अज्ञात शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की घटना में प्रधानाचार्य के कमरे से सीपीयू व एक एलसीडी पर से हाथ साफ किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार स्कूल उपप्रधानाचार्य रिपुजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को वह व उनका स्टाफ स्कूल में ताला लगा कर घर चले गए थे। रविवार को अवकाश होने के चलते स्कूल बंद था। जब सोमवार सुबह स्कूल में प्रधानाचार्य कक्ष को खोला गया तो ताले की कुंडी उखड़ी हुई थी। कमरे के भीतर घुसकर देखा तो कमरे से एक एलसीडी व सीपीयू गायब था। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष से चौकीदार का पद रिक्त चल रहा है, जिसके वजह से रात को स्कूल में निगरानी में भी दिक्कत पेश आ रही है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऊना। संतोषगढ़ नगर के वार्ड नंबर तीन में लोगों ने रविवार देर रात एक युवक को घर से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक वार्ड तीन के ही एक घर में घुस गया और छत से होते हुए वह एक कमरे में घुसा और कीमती सामान चोरी भाग निकाला। शातिर तब पकड़ में आया जब गली में सामान गिरने की आवाज सुनकर वार्ड के लोगों ने युवक का पीछा करके उसे गली से कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के साथ कुछ अन्य प्रवासी युवकों की गैंग भी हैं। गौर है कि जिला में बिना पंजीकरण के हजारों प्रवासी रह रहे हैं जिसका पुलिस व प्रशासन के पास भी पूरा रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। बाहरी राज्यों से आकर रह रहे यह प्रवासी लोग जिला में चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं, जिन्हें पकड़ने में पुलिस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -