Home»हिमाचल» जामली में दो भाईयों के घर से गहने व नगदी उड़ा ले गए शातिर
जामली में दो भाईयों के घर से गहने व नगदी उड़ा ले गए शातिर
Update: Friday, October 5, 2018 @ 9:58 AM
- Advertisement -
बिलासपुर। जिला के गांव जामली में चोरों ने दो भाईयों के घर से लाखों की चोरी को अंजाम दिया। जामली निवासी चेत राम व उसके छोटे भाई कश्मीर सिंह के घरों से शातिर 1 लाख, 58 हजार नगद व लाखों रुपये के गहने उड़ा ले गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब वे सुबह उठे तो देखा कि कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था।अलमारी से गहने व नगदी सब गायब थे। दोनों भाई पहले तो इधर-उधर तलाश करते रहे और फिर तीसरे भाई कमल देव ने इसकी सूचना पुलिस को 6 बजे दी।
पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि चोर सोने- चांदी के गहने सहित दोनों घरों से 1 लाख, 58 हजार नगद भी ले गए। एसपी अशोक कुमार ने बताया के गुरुवार सुबह चोरी का मामला आया है, जिसमें पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।