-
Advertisement
मां बगलामुखी मंदिर गगरेट में चोरी, नथ, मुकुट व गल्ला ले उड़े शातिर
ऊना। पुलिस थाना गगरेट के तहत होशियारपुर मार्ग पर स्थित मां बगलामुखी मंदिर ( Maa Bagalamukhi Temple) में चोरी का मामला सामने आया है। इस मंदिर से चोर चांदी को मुकुट, चांदी की नथ व गल्ला ले उड़े। बताया जा रहा है कि जिस दौरान चोरी हुई उस समय पुजारी व अन्य कर्मचारी भी मंदिर ( Temple) में ही थे लेकिन शातिरों ने उनके कमरे के बाहर से कुंडी लगा दी। इतनी ही नहीं चोरी करने से पहले चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों ( Cctv cameras) की भी तारें काट दी। मंदिर में चोरी की यह घटना रात 12 से तीन बजे के बीच हुई है। मंदिर के गल्ले से कितनी नगदी रखी थी, इस बात का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ( Police) मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। जिस तरह से चोरी की गई है उसको देखते हुए लग रहा है कि चोरों को सीसीटीवी कैमरे कहां- कहां पर है, इस बात की जानकारी पहले से ही थी। उधर थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरों को जल्द पकड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें: कुल्लू पुलिस ने बंजार में अढाई किलो चरस के साथ पकड़ा व्यक्ति
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group