- Advertisement -
नई दिल्ली। हिसार के बालसमंद इलाके में बदमाशों ने बनवारी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के कारिंदों को पहले बंधक बनाया और फिर पिस्तौल (Pistol) दिखा कर एक लाख रुपए लूट लिए। आरोपी सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) और एलईडी तोड़कर कार में बैठकर फरार हो गए। किसी तरह कारिंदों ने पंप मालिक और पुलिस को सूचना दी।
पंप के कारिंदों ने पुलिस को बताया कि रात साढ़े 9 बजे का समय था तभी एक कार आकर रुकी उसमें 5-6 लोग थे। पहले दो लोग नीचे उतरे तो सोचा कि पेट्रोल (Petrol) डलवाना होगा। दो कारिंदे उनके पास गए तो कार से अन्य बदमाशों ने उतरकर उन्हें घेर लिया। उनके पास डंडे और पिस्तौल थे। इसके बाद वे उन्हें कमरे में लेकर आ गए। यहां पिस्तौल तानकर अलमारी की चाबी ले ली, फिर उसमें रखे करीब एक लाख रुपए निकाल लिए।
सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए। इस वारदात के बाद हरियाणा पेट्रोल पंप (Petrol pump) डीलर्स में रोष है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवार उठाए हैं। उनका कहना है कि जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वो किसी भी वारदात को अंजाम देने से नहीं घबराते। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप पर लूट हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
- Advertisement -