-
Advertisement
हिमाचल में पूर्व विधायक के घर में खिड़की तोड़ घुसे चोर, मचाया उत्पात
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। ये मामला पूर्व विधायक( former MLA ) के घर चोरी का है। छोटा शिमला में चंबा के पूर्व विधायक बीके चौहान (Former Chamba MLA BK Chauhan) के घर चोर खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे और सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया। हालांकि कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। इस संबंध में मकान के केयर टेकर रमेश कुमार निवासी स्ट्राबरी हिल छोटा शिमला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ेः SP मंडी शालिनी अग्निहोत्री की अंगूठी चोरी मामले में हुए कई खुलासे
जानकारी के अनुसार छोटा शिमला में टालैंड हाउस के पास पूर्व विधायक बीके चौहान का निजी मकान है। हालांकि यह मकान पिछले चार-पांच महीने से बंद है। मकान के केयर टेकर रमेश कुमार का कहना है कि जब वह सोमवार को जब वह इस मकान में आया, तो एक खिड़की टूटी हुई थी औेर चोर खिड़की तोड़कर घर के अंदर में घुसे। कमरे का ताला भी उखड़ा हुआ था। कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है पर कमरों में बिस्तर पर सामान बिखरा हुआ था। केयर टेकर रमेश की शिकायत पर छोटा शिमला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page