- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय के आखाड़ा बाजार से चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ कर करीब साढ़े चार लाख के 40 से 50 मोबाईल फोन और सोना चांदी के आभूषण चुरा लिए। लेकिन एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री की टीम ने 11 घंटे के भीतर ही चोरी के सामान सहित चोर गिरोह के 8 लोगों को मंडी से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सुमित की मोबाईल शॉप और राजेश की सोना चांदी की दुकान में चोरों ने सेंध लगाई। जिसमें चोरों ने लाखों के मोबाईल और आभूषण चुरा लिए और फरार हो गए।
सुमित और राजेश ने दुकान में हुई चोरी की घटना की शिकायत पुलिस में कर उचित कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस टीम को इन चोरों के मंडी में छिपे होने की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें कमरे के अंदर से ही धर दबोचा और चोरी का सामान भी बरामद कर लिया।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आखाड़ा बाजार में कल रात और आज सुबह के समय चोरी की वारदात हुई थी। जिसके बाद सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों को ट्रैक किया और मंडी से चोर गिरोह के 8 लोगों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि चोर गिरोह से पूछताछ की जा रही है, ताकि पूर्व में हुई चोरियों के बारे में भी छानबीन की जा सके। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के सदस्य अभी मंडी में ही हैं और मामले में कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। कल सभी 8 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगाए जिसमें पुलिस रिमांड में गहनता के साथ छानबीन की जाएगी।
- Advertisement -