- Advertisement -
वाराणसी। लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सीट वाराणसी (Varanasi) में बीजेपी के पक्ष में लहर कितनी है, यह तो चुनाव नतीजों के दिन 23 मई को ही पता चलेगा। लेकिन मोदी के नामांकन के दिन बनारस में रत्नों और नगीनों की दुकान लगाने वाले एक मुस्लिम शख्स ने चुनावी माहौल को लेकर शायराना अंदाज में ऐसी बात कही है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर यह लगातार वायरल हो रही है।
बनारस में अस्सी घाट के पास नगीनों और रत्नों की दुकान लगाने वाले सलीम शिवालवी से जब एक पत्रकार ने पूछा कि इस बार भी यहां हवा बीजेपी (Bjp) के पक्ष में है क्या? तो उन्होंने इसका जवाब एक शेर से दिया।
बनारस में अस्सी घाट के पास नगीनों और रत्नों की दुकान लगाने वाले सलीम शिवालवी से मैंने पूछा कि इस बार भी यहाँ हवा BJP के पक्ष में है क्या ? तो जवाब उन्होंने इस शेर से दिया, @AmitShah ज़रूर सुनें ? pic.twitter.com/0gqEk6mBJj
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) April 25, 2019
उन्होंने कहा ‘ हुकूमत मशवरे पर गर मेरे तैयार हो जाये, हुकूमत मशवरे पर गर मेरे तैयार हो जाये… तो ये मुमकिन ही नहीं की कश्मीर में फिर रार हो जाये…चले जायें अमित शाह (Amit Shah) पाक में कुछ रोज की खातिर…कसम से पाकिस्तान में बीजेपी सरकार हो जाये…। पत्रकार समीर अब्बास ने उनका यह शेर अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है जो ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है।
- Advertisement -