- Advertisement -
शिमला। गश्त के दौरान ठियोग पुलिस ने 2 किलो 70 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने नेपाली को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी प्रेम बहादुर नेपाल का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इस खेप को बरामद करने में हैड कांस्टेबल इंद्र सिंह ने अपना अहम योगदान दिया है। एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।बरामद की गई चरस की अंतररारष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन लाख के आसपास हो सकती है। वहीं एक निजी मोबाइल कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति का शव उसी के किराए के कमरे से बरामद हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। 46 वर्षीय नवजीत सिंह सागवान खलीनी में तैनात था वह पंचकुला का रहने वाला था और यहां किराए पर कमरा लेकर रहता था। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
- Advertisement -