ठियोग पुलिस ने नेपाली से पकड़ी डेढ़ किलो चरस
Update: Sunday, April 28, 2019 @ 3:32 PM
ठियोग। पुलिस ने मतियाना इलाके के नरैल के पास नेपाली मूल के एक व्यक्ति को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार (arrest) किया है। आरोपी के खिलाफ ठियोग पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान 43 वर्षीय प्रेम रोपा के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक पीठ पर बैग लिए प्रेम रोपा नरैल के निकट से पैदल जा रहा था। इसी बीच वहां गश्त कर रही पुलिस (police) की टीम की नज़र उस पर पड़ी। पुलिस को देख उसने रास्ता बदल लिया। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर जब बैग की तलाशी ली, तो उसके अंदर एक किलो 500 ग्राम चरस (Charas) बरामद हुई। प्रेम रोपा ठियोग के महोग में रह रहा था। डीएसपी ठियोग कुलविन्दर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को कोर्ट (court) में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।