- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। ठियोग पुलिस (Theog police) ने अवैध शराब (illicit liquor) की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने 2460 बोतलें देसी शराब बरामद की है। यह बड़ी खेप प्रकाश चंद निवासी गांव दरकोट डाकघर बागड़ी ठियोग से बरामद की गई है। डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -