- Advertisement -
नई दिल्ली। रेलवे भर्ती (Railway recruitment) में नौकरी के लिए एक बड़ा बदलाव किया गया है जिसके बाद ग्रुप ए (Group_A) पदों के लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स (Graduates) को नौकरी मिलने की संभावना बढ़ा जाएगी। रेलवे में ग्रुप ए के रिक्त पदों पर सिविल सेवा परीक्षा से होने वाली करीब सौ पदों पर होने वाली भर्ती को रोक दिया गया है। Railway के इस बदलाव के बाद रेलवे बोर्ड के वजाए इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सिस्टम (IRMS) रेलवे का काम देखेगा।
रेलवे के इस बदलाव के बाद रेलवे बोर्ड अब इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सिस्टम (Indian Railway Management System) के तौर पर जाना जाएगा। इसके बाद आईआरएम के सर्वोच्च पद पर सीईओ होंगे। अब रेलवे बोर्ड में आठ सदस्यों की जगह आईआरएमएस में पांच सदस्य होंगे। अब ट्रांसपोर्ट, मैनेजमेंट और उद्योग में लंबे अनुभव वाले IRMS के सदस्य होंगे। जानकारी के लिए बता दें, दिसंबर 2019 में केंद्रीय कैबिनेट ने रेलवे में ग्रुप ए भर्ती के लिए बदलाव करने के फैसले को मंजूरी दी थी। रेलवे के कुछ अधिकारियों का कहना है कि IRMS के गठन के बाद रेलवे में कला वर्ग की जगह इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट के छात्रों को ऊंचे ओहदों पर रखा जा सकता है। माना जा रहा है कि रेलवे के इस कदम से काम में भी गुणवत्ता आएगी।
- Advertisement -