-
Advertisement
शास्त्री Counseling पर सवाल, स्कूलों में तैनात शिक्षकों को भेज दिए बुलावा पत्र
रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। जिला कांगड़ा में शास्त्री टीचर की बैचवाइज काउंसलिंग से पहले ही विरोध को आवाज उठनी शुरू हो गई है। शास्त्री डिप्लोमा होल्डर ने आरोप लगाया कि जिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है, उनमें कुछ मौजूदा समय में सरकारी स्कूलों में शास्त्री पद पर नौकरी कर रहे हैं, तो वहीं कुछ बिना डिप्लोमाधारकों के नाम काउंसलिंग के लिए भेजे हुए हैं। कुछ शास्त्री डिप्लोमा होल्डर ने काउंसलिंग पर आपत्ति जताते हुए काउंसलिंग तिथि को बढ़ाने का मांग की है। साथ ही पात्र को काउंसलिंग के लिए बुलाने को आवाज बुलंद की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा ना किया गया तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- Himachal : स्कूलों-कॉलेजों के बाद अब खुलेंगे हॉस्टल, उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के शास्त्री डिप्लोमाधारक ने कस्बा रैहन स्थित एक पैलेस में मीटिंग कर हाल ही में शास्त्री टीचर बैचवाइज काउंसलिंग पर आपत्ति जाहिर की है। मीडिया से रूबरू होते हुए शास्त्री डिप्लोमाधारक कृष्ण शर्मा, संजीव शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अजय शर्मा व अरुण शर्मा ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा शास्त्री टीचर की काउंसलिंग 11 फरवरी को रखी गई है, लेकिन जिन अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है, उनमें कुछ मौजूदा समय में सरकारी स्कूलों में शास्त्री पद पर नौकरी कर रहे हैं, तो वहीं कुछ बिना डिप्लोमाधारकों के नाम काउंसलिंग के लिए भेजे हुए हैं।
उन्होंने बताया फतेहपुर, नूरपुर व ज्वाली रोजगार कार्यालयों में जब संपर्क किया तो वहां से मालूम हुआ सरकार द्वारा पिछले डेढ़ साल से डिप्लोमाधारक शास्त्री टीचर की काउंसलिंग के लिए सूची नहीं मंगवाई गई है। उन्हें शंका है कि सरकार 2019 में हुई काउंसलिंग की सूची अनुसार ही दोबारा काउंसलिंग करने जा रही है। उन्होंने सरकार से निवेदन किया है कि 11 फरवरी को होने वाली काउंसलिंग को आगे बढ़ाते हुए दूसरी तारीख तय करते हुई पात्र शास्त्री डिप्लोमाधारक को काउंसलिंग के लिए बुलाएं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी।