- Advertisement -
नई दिल्ली। अनचाही प्रेग्नेंसी (Unwanted pregnancy) से बचने के लिए ज्यादातर महिलाएं पिल्स का सहारा लेती हैं लेकिन ऐसा करना कभ-कभी नुकसानदेह भी साबित होता है। क्योंकि, इन दवाओं के असर से गर्भ से संबंधित कई परेशानिया महिलाओं को हो सकती हैं। ऐसे में अब महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बाजारों में ऐसी बैंडेज आ चुकी है जो गर्भनिरोधक (contraceptive) का काम करेगी। इस बैंडेज की सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसे कोई भी महिला आसानी से एफर्ट कर सकती है।
बता दें, ये बैन्डेज ठीक कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स की तरह ही काम करती है। ये पैच त्वचा से चिपक जाता है और धीरे-धीरे 30 दिनों तक महिलाओं के खून में एक कॉन्ट्रासेप्टिव ड्रग छोड़ता रहता है। छोटे से इस डिवाइस में छोटी-छोटी कुछ सुइयां लगी हैं जो स्किन से चिपकते ही कॉन्ट्रासेप्टिव निकालना शुरु कर देती हैं। जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने इसका प्रयोग सबसे पहले चूहों पर किया था जिसे पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है। इसके बाद ये परीक्षण महिलाओं पर किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं।
- Advertisement -