-
Advertisement
Himachal Pradesh में प्रवेश पाने वालों की तीसरे दिन भी कम नहीं हुई भीड़, मैहतपुर में डटे सैंकड़ो लोग
ऊना। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का प्रवेश द्वार मैहतपुर पिछले तीन दिनों से बाहरी राज्यों में रह रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत का द्वार बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से मैहतपुर में प्रदेश में प्रवेश पाने वालों की भीड़ लग रही है। रोजाना सैंकड़ों लोग कर्फ्यू पास (Curfew Pass) लेकर मैहतपुर बैरियर से प्रदेश में एंट्री कर रहे है। जहां पर डिटेल लेने के बाद लोगों को आगे भेजा जा रहा है। जो लोग जिला ऊना के हैं, उनकी बकायदा स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारंटाइन का क़ानूनी नोटिस दिया जा रहा हैं। वहीं जो लोग ऊना के अलावा अन्य जिलों के है, उनकी उनके जिला की बाऊंड्री पर ही स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही सभी को आरोग्य एप्प भी डाऊनलोड़ भी करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का असर- Himachal में पहली बार पीडब्ल्यूडी ने की Online Negotiation
मैहतपुर प्रवेश द्वार में पिछले तीन दिनों से भीड़ देखी जा रही है। हिमाचल आने के लिए लोगों को जो भी साधन मिल रहा है, उसी में सवार होकर घर को चल पड़े है। इनमें युवतियां भी कम नहीं है। युवतियां भी स्कूटी व बाइक पर सवार होकर अन्य राज्यों से हिमाचल में पहुंच रही है। हिमाचल में प्रवेश करने वालो की माने तो पिछले एक माह से अन्य राज्यों में फंसे हुए थे और अब प्रशासन द्वारा कर्फ्यू पास जारी होने के बाद अपने घरों को जा रहे है। वहीँ हिमाचल पंजाब सीमा पर पुलिस मुस्तैदी से डटी हुई है। हिमाचल पुलिस जहां पहुंचने वालों लोगों की डिटेल कंप्यूटर में दर्ज कर रही है वहीँ लोगों को गाड़ियों से बाहर न निकलने के निर्देश भी दिए जा रहे है पुलिस काउंटर पर पहुंचने पर ही गाडी से केवल एक व्यक्ति उतरकर अपनी एंट्री करवा सकता है।