-
Advertisement
एमपी में इस बार कांग्रेस की लहर नहीं आंधी है: बोले डॉ. राजेश शर्मा
विदिशा। विदिशा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पर्यवेक्षक (Congress Observer) डॉ. राजेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि एमपी में इस बार कांग्रेस की लहर नहीं, आंधी चल रही है। उन्होंने जिले के मतदाताओं से राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान के किसी भी छलावे में न आकर बीजेपी की सरकार (BJP Govt) को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। डॉ. शर्मा कांग्रेस की जन आक्रोश रैली के भोजपुर विधानसभा (Bhojpur Assembly) में पहुंचने पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
जनसभा का आयोजन अजय सिंह राहुल ने किया। जनसभा में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राज कुमार पटेल व विदिशा संसदीय क्षेत्र के पर्यवेक्षक डॉ. राजेश शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे। जनसभा में कांग्रेस वक्ताओं ने मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के बाद कानून-व्यवस्था (Law And Order) भी बीजेपी के राज में चरमरा गयी है। पर्यवेक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि एमपी में महिलाओं की स्थिति इस सरकार के राज में बदतर हो गयी है। एक तरफ सीएम सभाओं में यह कहते घूम रहे हैं कि उन जैसा भाई कोई नहीं मिल पाएगा, तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे भाई के राज में बहनों (Violence Against Women) पर हो रहे जुल्म, ज्यादती हर सीमा लांघ गयी है।
बीजेपी राज को उखाड़ फेंके महिलाएं
डॉ. राजेश शर्मा ने मध्यप्रदेश की समस्त मातृ शक्ति से ऐसे निवेदन किया कि मामा की किसी भी छलावे वाली बातों में न आएं और महिलाओं के सम्मान के लिए मामा की सरकार को अब मध्यप्रदेश से उखाड़ फेंकने में कांग्रेस का सहयोग करें। प्रवेयक्षक डॉ. शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को विश्वास दिलाया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) आते ही हर वर्ग को उचित सम्मान मिलेगा और विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। जनसभा में मौजूद भारी भीड़ के जोश को देखकर कांग्रेस नेतृत्व काफी जोश में नजर आया।
यह भी पढ़े:डॉ राजेश बोले, जनता जानती है कौन सच्चा हितैषी, इस बार दल-बदलू को सबक सिखाएगी