-
Advertisement
कोरोना अपडेटः Kangra में अब तक कोई नया मामला नहीं, Una के भी 15 सैंपल नेगेटिव
धर्मशाला/ऊना। कांगड़ा (Kangra) जिला के लिए अब तक राहत भरी खबर है। आज छठे दिन भी अब तक कोरोना का कोई नया मामला नहीं है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा में पहले बैच में आज कांगड़ा जिला से संबंधित कोरोना संदिग्धों के 26 सैंपल जांचे गए। सभी नेगेटिव आए हैं। वहीं, टांडा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बाहरी राज्यों से बिना अनुमति आए लोगों की भी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इन लोगों की क्वारंटाइन (Quarantine) में तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद इन्हें टांडा शिफ्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Chemist खांसी और बुखार की दवाई लेने वालों का रखें Record
बता दें कि 15 अप्रैल को कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया था। सब्जी के ट्रक में जालंधर से कांगड़ा पहुंचा जवाली उपमंडल के अनूही गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया था। कांगड़ा जिला में 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वर्तमान में एक ही एक्टिव केस है। अनूही गांव का कोरोना पॉजिटिव टांडा में भर्ती है। तीन कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। एक की मौत हुई है। उधर, ऊना (Una) जिला के कल भेजे 27 सैंपल में से 15 नेगेटिव रहे हैं। 12 की रिपोर्ट का इंतजार है। ऊना जिला में सबसे ज्यादा 16 मामले सामने आए हैं। इनमें 14 एक्टिव केस हैं और विभिन्न अस्पतालों में उचचाराधीन हैं। दो कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।