- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने गुरुवार को राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान किसानों के हक़ की बात की। उन्होंने कहा कि आम बजट 2019 में देश के किसानों के लिए कुछ नहीं है जिस कारण वे आत्महत्या (Suicide) करने को मजबूर हो रहे हैं। राहुल गांधी ने बजट में आगे की चर्चा पर बात करते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड में किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
Shri @RahulGandhi addresses the Lok Sabha. pic.twitter.com/YoUzA0SXk4
— Jitu Patwari (@jitupatwari) July 11, 2019
राहुल गांधी ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र में लगभग 8 हजार किसानों को बैंक का लोन न चुकाने को लेकर बैंक ने नोटिस भेजा है। केरल में 18 किसानों ने आत्महत्या की क्योंकि वह बैंकों का लोन नहीं चुका पाए ,उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के पिछले 5 साल में किसानों को कम पैसा दिया। उनके मुकाबले अमीर कारोबारियों को ज्यादा पैसा दिया गया। राहुल गांधी ने बताया कि सरकार अमीरों को ज्यादा अमीर बनाने का काम कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आरबीआई किसानों को लोन चुकाने को लेकर धमकाना बंद कर दे। सरकार किसानों के लिए ठोस कदम उठाए।
- Advertisement -