- Advertisement -
समय सारिणी को लेकर बिलासपुर बस अड्डे पर उस समय हंगामा बरपा, जब एक निजी बस कंडक्टर और बस अड्डा कैशियर उलझ पड़े। बात बड़ी और हाथापाई तक जा पहुंची। इतना ही नहीं बीच बचाव करने उतरे बस अड्डा इंचार्ज का चश्मा तक टूट गया। सूचना मिलने पर पुलिस दोनों को पुलिस चौकी ले गई।
हुआ यूं कि बिलासपुर के बस अड्डा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निजी बस परिचालक व बस अड्डा कैशियर समय सारणी को लेकर हाथापाई पर उतर गए। दोनों ने एक दूसरे पर थपड़ों की बरसात कर दी। दोनों आपसे में इतना उलझे कि कपड़े भी फट गए हैं।
इस लड़ाई में बीच बचाव में उतरे बस अड्डा इंचार्ज का चश्मा भी टूट गया। अड्डा इंचार्ज ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस परिचालक व कैशियर को अपने साथ पुलिस चौकी ले गई।बस परिचालक का आरोप है कि बस अड्डा इंचार्ज हमेशा गाड़ी लेट करवाते हैं और लड़ाई करते हैं।
अड्डा कैशियर का कहना है कि निजी बस परिचालक एचआरटीसी बस के कंडक्टर के साथ गाली-गलौच कर रहा था। जब परिचालक को समझाने की कोशिश की, तो उसने हाथापाई शुरू कर दी।
- Advertisement -