- Advertisement -
नई दिल्ली। आईपीएल संचालन परिषद (IPL Governing Council) ने पहली बार आईपीएल में नो बॉल पर अलग अंपायर रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा आईपीएल संचालन परिषद ने ‘पावर प्लेयर’ (Power Player) पर कोई फैसला नहीं किया है। क्योंकि आने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी-20 चैम्पियनशिप (Syed Mushtaq Ali Trophy National T20 Championship) में इसका ट्रायल नहीं हो पाएगा। इस नियम के तहत टीम मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म के बाद खिलाड़ी को बदल सकती है।
आईपीएल संचालन परिषद की पहली बैठक में इस पर बात हुई है। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बृजेश पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में एफटीपी विंडो, विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता, भारतीय टीम का एफटीपी और फ्रेंचाइजी के विदेश में दोस्ताना मैच खेलने की संभावनाओं पर बात हुई। आईपीएल संचालन परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘सब कुछ ठीक रहा तो अगले आईपीएल में नियमित अंपायरों के अलावा नो बॉल के लिए एक विशेष अंपायर होगा। वहीं, पावर प्लेयर पर भी बात की गई, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस प्रयोग के लिए अब समय नहीं बचा है।’ खबरों की मानें तो बीसीसीआई आईपीएल में बड़ा बदलाव कर सकती है। इसी के तहत लीग के अगले संस्करण में ‘पावर प्लेयर’ का नियम लाने पर विचार किया जाएगा।
- Advertisement -