- Advertisement -
नाहन। मैसर्ज पोंटिका एरोटेका लिमिटिड पावंटा साहिब कंपनी में 86 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिसके लिए उप रोजगार कार्यालय पावंटा साहिब में 6 मार्च, 2021 को प्रातः 10 बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की योग्यता आईटीआई, बीएससी, बी फार्मेंसी (B.Pharmacy), एमएससी केमिस्ट्री (M.SC Chemistry) होना अनिवार्य है। इस कंपनी में प्रोडक्शन एरोसोल (Production Aerosol), प्रोडक्शन पैकिंग फार्मूलेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट (Production Packing Formulation Research & Development), मैनेजर एनालिटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट (Manager Analytical Research & Development) के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का न्यूनतम अनुभव 2 वर्ष व अधिकतम 10 वर्ष होना चाहिए तथा मासिक न्यूनतम आय 15,000 और अधिकतर आय 70,000 होनी चाहिए। अभ्यर्थी को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाना आवश्यक होगा।
- Advertisement -