-
Advertisement
निकट भविष्य में India में नहीं होगा कोई क्रिकेट: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली
नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के चलते आईपीएल (IPL) स्थगित होने से अपने घरों में निराश बैठे भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच जर्मनी में खाली स्टेडियम में आयोजित होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट पर बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘जर्मनी और भारत की सामाजिक वास्तविकता अलग है, निकट भविष्य में भारत में कोई क्रिकेट नहीं होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसमें बहुत सारे अगर-मगर शामिल हैं, मैं उस समय खेल में विश्वास नहीं करता जब मानव जीवन पर खतरा हो।’ सौरव गांगुली ने कहा, ‘अभी जो हालात हैं उनमें IPL का आयोजन होना मुश्किल है।’
उन्होंने आगे कहा कि इस समय एयरपोर्ट बंद हैं, लोग घरों में फंसे हैं, दफ्तर बंद हैं, कोई भी कहीं नहीं जा सकता और ऐसा लग रहा कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलता रहेगा। गांगुली ने कहा कि जब पूरी दुनिया में सबकुछ बंद है तो खिलाड़ी कैसे आएंगे और अगर खिलाड़ी नहीं आते हैं तो फिर टूर्नामेंट का आयोजन कैसे कराना संभव हो पाएगा। आपको खिलाड़ी कहां से मिलेंगे, खिलाड़ी यात्रा कहां से करेंगे। यह तो बेहद साधारण कॉमन सेंस की बात है, पूरी दुनिया में किसी भी तरह से खेल के पक्ष में इस वक्त कुछ भी नहीं है, आईपीएल तो भूल ही जाइए। वहीं गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए खेल चुके सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह भी इस मामले में उनके साथ हैं। भज्जी ने कहा कि आईपीएल में टॉप खिलाड़ी बस ग्राउंड पर ही लोगों नहीं इकट्ठा करते, बल्कि जब टीम ट्रैवल करती है, होटल में रुकती है, तब भी लोग खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए उमड़ते हैं।