- Advertisement -
नई दिल्ली। शिक्षा व्यवस्था में बदलाव के तहत अब सरकार देशभर के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा (entrance test) आयोजित करने का प्रस्ताव ला रही है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के मुताबकि यह प्रस्ताव नई शिक्षा नीति 2019-2020 के तहत लाया जा रहा है। इसमें देशभर के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों (colleges and universities) में विषय विशेष दाखिले के लिए एक ही परीक्षा कराए जाने का प्रावधान है।
साथ ही विषय विशेष में साल में एक से ज्यादा बार प्रवेश परीक्षा का प्रावधान किया गया है, साथ ही ये परीक्षाएं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आयोजित कराएगी। निशंक के मुताबिक हम नई शिक्षा नीति को फाइनल (Final) करने के अंतिम चरण में हैं। इस नीति के संबंध में हमारे पास दो लाख से ज्यादा सुझाव आए थे। उन सुझावों का विश्लेषण पूरा हो चुका है। हम जल्द ही नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लेंगे।
- Advertisement -