- Advertisement -
शिमला। बीजेपी (BJP) प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने रोहड़ू मंडल के चुनाव में बाधा डालने के लिए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्य प्रकाश शुक्ला, राजेश भ्रान्टा, जिला सचिव महासू वीना शुक्ला, जिला कार्यसमिति सदस्य गिरधारी लाल वर्मा तथा आमिर चन्द नेगी और भाजयुमो जिला सचिव अजय खुराना को तुरन्त प्रभाव से छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित (Expelled) कर दिया है। पार्टी ने ये निष्कासन की कार्रवाई दोनों उपचुनाव (by-elections) में जीत में उत्साहित होकर की है।
बताया जा रहा है कि ये सभी नेता रोहड़ू में मंडल चुनाव में बाधा डाल रहे थे, जिसकी शिकायत पार्टी अध्यक्ष से की गई और उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
- Advertisement -