Home » मनोरंजन » वीडियो: बिगबॉस 12 फिनाले में हिना खान के साथ इन कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री
वीडियो: बिगबॉस 12 फिनाले में हिना खान के साथ इन कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री
Update: Tuesday, December 25, 2018 @ 7:13 PM
नई दिल्ली। बिगबॉस 12 अब अपने फिनाले के आखिरी टास्क पर पहुंच चुका है। फिनाले वीक के लिए बिगबॉस-11 की हिना खान और एक्स कंटेस्टेंट्स भी एंट्री ले चुके हैं। इनमें हिना खान, प्रियांक शर्मा, गौतम गुलाटी और जूही परमार शामिल हैं।
हिना के टास्क ने घरवालों को खूब हंसाया
फिनाले वीक के दूसरे दिन हिना खान फाइनलिस्ट के लिए आखिरी हफ्ते के दूसरे दिन कुछ इंट्रस्टिंग टास्क लेकर आई हैं। अपने टास्क के दौरान हिना दीपक को सिर्फ एक तरफ शेव करने को कहा। इस नए लुक के साथ दीपक को देखकर घरवाले बिना हंसे बिना नहीं रह पाए। वहीं हिना ने करणवीर बोहरा को बालों को कलर करके आंखों में काजल लगाने को कहा। हिना के इन टास्कस ने घर में समां बांध दिया। वहीं घर में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी एंट्री कर चुकी हैं। क्रिसमस के मौके पर वह एंजेल बनकर आईं और सबको गिफ्ट्स दिए। आखिरी हफ्ते में फिनाले के लिए अब घर में सिर्फ 6 सदस्य बचे हैं। इनमें रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, श्रीसंत, करणवीर बोहरा, सुरभि राणा और दीपक ठाकुर शामिल हैं। लेकिन हो सकता है कि फिनाले से पहले डबल एविक्शन हो।