- Advertisement -
नई दिल्ली। आज यानी एक अक्टूबर से देश में कई चीजों और सेवाओं की दरों में इजाफा हो गया है। इसका सीधा मतलब यह हुआ है कि आपकी जेब ज्यादा कटने वाली है। पेट्रोल-डीजल के दाम तो रोजाना बढ़ ही रहे हैं। सरकार ने एलपीजी सिलेंडरों के भी रेट बढ़ा दिए हैं। सीएनजी के दाम भी बढ़े हैं। इसी के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग और बैंक लोन की दरें भी बढ़ गई हैं।
एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है। सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में 2.89 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है और बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 59 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हुआ है। सिलेंडर के दाम बढ़ने से सब्सिडी वाला सिलेंडर 502.40 रुपये और बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 879 रुपये हो गई है।
सीएनजी के दाम में भी रविवार आधी रात से इजाफा हो गया है। दिल्ली में सीएनजी के दाम 1.70 रुपये और नोएडा में 1.95 रुपये प्रति किलो गैस बढ़ाए गए हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की गैस अब दिल्ली में 44.30 रुपये प्रति किलो और नोएडा-ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद में ये दाम 51.25 रुपये प्रति किलो है।
ऑनलाइन शॉपिंग होगी महंगी जीएसटी कानून के तहत टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) और टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) के प्रावधान आज से लागू हो जाएंगे। ई-कॉमर्स कंपनियों को टीसीएस कलेक्शन के लिए उन सभी प्रदेशों में रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जहां उसके सप्लायर्स हैं।
अगर आप आने वाली त्योहारी सीजन पर गाड़ी खरीदना चाहते हैं या पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक ने छोटी और लंबी अवधि के लोन पर एमसीएलआर दरें बढ़ा दी हैं। दोनों लोन पर दरें 0.2 फीसदी बढ़ाई गई हैं जिससे ऑटो और पर्सनल लोन महंगा हो सकता है।
सरकार ने छोटी सेविंग डिपॉजिट स्कीमों पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। ये ब्याज दरें अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए बढ़ाई गईं और 1 अक्टूबर से लागू होंगी। स्कीम लागू होने से आपको सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, किसान विकास पात्र, सीनियर सिटिजन, सेविंग अकाउंट, सावधि जमा और रेकरिंग डिपॉजिट में 0.40 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा।
- Advertisement -