-
Advertisement
Jio के ये पांच Special Plan, जानिए किसमें मिलेगा ज्यादा फायदा
नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने यूजर के लिए कंपनी ने कई प्लान ऑफर किए हैं इनमें पांच खास प्रीपेड प्लान। हम आपको बताते हैं इन पांचों प्लान की डीटेल और यह एक दूसरे से कैसे अलग हैं …
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
401 रुपये वाला प्लान – रिलायंस जियो के प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा तो मिलता ही है साथ ही कंपनी 6GB अतिरिक्त डेटा भी दे रही है। इस तरह 28 दिन वाले इस प्लान में यूजर्स को 90 जीबी डेटा मिल जाता है। जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट्स मिल जाती हैं। इसके अलावा रोज 100 SMS, जियो ऐप्स और डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
349 रुपये वाला प्लान- यह प्लान लगभग ₹401 वाले प्लान जैसा ही है। हालांकि इसमें 28 दिन के लिए 84 जीबी डेटा मिलता है। यानी इसमें अतिरिक्त 6 जीबी डेटा की सुविधा नहीं है। कॉलिंग की बात करें तो जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट्स मिल जाती हैं। इसके अलावा रोज 100 SMS और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
249 रुपये वाला प्लान – इस 28 दिन वाले प्लान में रोज 2GB डेटा मिलता है। इस तरह यूजर्स 56 जीबी डेटा का आनंद ले पाते हैं। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट्स मिल जाती है। इसके अलावा रोज 100 SMS और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
199 रुपये वाला प्लान – यह हर दिन 1.5GB डेटा वाला प्लान है, जिसमें 28 दिन के लिए 42 जीबी डाटा मिल जाता है। अन्य प्लान की तरह इसमें भी जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वही किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट्स दी जाती हैं। इसके अलावा रोज 100 SMS और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
129 रुपये वाला प्लान – यह जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान में इसमें 28 दिन के लिए कुल 2 जीबी डेटा मिलता है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट्स मिल जाती है। इसके अलावा रोज 100 SMS और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।